Sandhi Viched Notes, Part 2 – व्यंजन संधि (Vyanjan Sandhi)

व्यंजन संधि की परिभाषा (Definition) व्यंजन संधि: जब किसी व्यंजन का व्यंजन से अथवा व्यंजन का स्वर से मेल होता है और उनके उच्चारण तथा लेखन में परिवर्तन (विकार) होता है, तो उसे व्यंजन संधि कहते हैं। अन्य नाम: व्यंजन संधि को हल् संधि भी कहते हैं। उदाहरण: व्यंजन संधि के मुख्य नियम (Main Rules)…

Sandhi and Sandhi Viched Notes, Part 1 – Swar Sandhi Explained

संधि किसे कहते हैं? दो या दो से अधिक निकटवर्ती वर्णों की ध्वनियों के मेल से होने वाली परिवर्तन को संधि कहते हैं| संधि विच्छेद किसे कहते हैं? शब्दों को अलग-अलग करके उनकी वास्तविक स्थिति में लाना संधि विच्छेद कहलाता है| संधि को तीन भेज दो में बांटा गया है –  स्वर संधि (Swar Sandhi)…